कानपुर, जून 28 -- कानपुर। जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय (डीएचएस) की बैठक में डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह ने स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत करने का निर्देश दिया। सरसैय्या घाट स्थित नवीन सभागार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम और टीबी मुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए डीएम ने जनपद के कमजोर प्रदर्शन पर नाराज़गी जताई। प्रदेश का औसत प्रदर्शन 93 प्रतिशत है, वहीं कानपुर नगर की प्रगति 86 प्रतिशत तक ही सीमित है। मंडल में जनपद अंतिम स्थान पर है। उन्होंने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सुबोध प्रकाश को प्रतिकूल प्रविष्टि देने का निर्देश दिया। कहा कि पोषण पोटली योजना की प्रगति भी धीमी है। डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात प्रभारी चिकित्साधिकारियों (एमओआईसी) को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बदलाव के साथ काम मे...