मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कार्यों में खराब प्रदर्शन करने वाले वेंडर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में विभागों को मिले निर्धारित लक्ष्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान पीओ नेडा ने बताया की विद्युत वितरण खंड द्वितीय, पीडब्ल्यूडी, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कृषि, सहकारिता एवं समस्त तहसीलों द्वारा उनके लिए निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष शून्य इंस्टॉलेशन पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत हुए हैं। जिलाधिकारी में कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ऐसे समस्त विभागों को जिन्होंने अभी तक इस योजना...