रांची, सितम्बर 8 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग रोकथाम और नियंत्रण कार्यक्रम (एनपी-एनसीडी) में खराब प्रदर्शन करने वाले कर्मियों का मानदेय रोका जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा ने सोमवार को आईपीएच सभागार में एनपी-एनसीडी की समीक्षा के दौरान उच्चाधिकारियों को यह निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान मधुमेह व उच्च रक्तचाप के साथ-साथ ओरल, ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर जैसे गैर-संचारी रोगों के उपचार के लिए संचालित एनपी-एनसीडी की धीमी प्रगति पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि लक्ष्य के अनुरूप प्रगति नहीं करने वाले जिलों के एनसीडी कार्यक्रम के कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा करें। बेहतर काम नहीं करने वाले कर्मियों का मानदेय रोक दिया जाए। उन्होंने एनसीडी के राज्...