बुलंदशहर, फरवरी 27 -- डीएम श्रुति की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने स्वास्थ्य विभाग में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा की। साथ ही टीकाकरण कार्य को समय से पूरा कराने, पेंटावन खुराक उपलब्ध कराने एवं बच्चों को पोलियो दवाई पिलाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं की जांच व कैल्सियम, आयरन की दबाएं उपलब्ध कराने को कहा। आगंनबाड़ियों व आशाओं के माध्यम से समाज में जागरूकता कर प्रसव सरकारी अस्पतालो में पूर्ण सुविधा के साथ कराने के निर्देश दिए। साथ ही प्रसव के उपरान्त सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने खराब प्रगति वाले स्वास्थ्य केन्द्र व आशाओं के विरुद्ध स्पष्टीकरण तलब कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सीडीओ कुलदीप मीना, सीएमओ डॉ. मंजू अग्रवाल सहित संबंधित...