सीतापुर, मई 16 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों का अनुश्रवण एवं सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित पोर्टल पर समय से वांछित डाटा पूरी शुद्धता के साथ भरा जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों की खराब प्रगति है, वह तत्काल प्रगति में सुधार करें। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्धारित रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाये। हर घर जल योजना की प्रगति में सुधार लाया जाये। फैमिली आईडी की प्रगति में भी सुधार लायें। अण्डा उत्पादन करने वाले फार्मों का निरीक्षण कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा कि सहकारी दुग्ध समितियों के गठन की स...