बस्ती, मई 24 -- बस्ती। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कार्य कर रही आशा कार्यकर्ताओं की हुई समीक्षा में जिले की 217 आशाओं का काम संतोषजनक नहीं मिलने पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। गर्भवती को मोटीवेट कर संस्थागत प्रसव कराने में अधिकांश आशाएं असफल हैं। जिनकी सूची तैयार कर उन पर कार्रवाई की बात कही गई है। जिले में 14 सीएचसी और नगरीय क्षेत्र बस्ती में आशा तैनात हैं। 2300 से अधिक आशा कर्मी तैनात हैं, जिनके कार्यों की समीक्षा हुई तो 217 के कार्य ठीक नहीं पाए गए। बताया गया कि ये आशा कार्यकर्ता संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के अलावा निजी लाभ के लिए प्राइवेट प्रसव की ओर भाग रही हैं, इससे प्रसव दर गिर गया है। अब डीएम ने न्यूनतम उपलब्धि वाली इन सभी आशाओं पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। बता दें कि सभी सीएचसी की तुलना में सल्टौआ और रामनगर में आशाओं की ल...