वाराणसी, जुलाई 11 -- हरहुआ। हरहुआ ब्लॉक मुख्यालय पर शुक्रवार को एडीओ पंचायत ने वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से पंचायत सहायकों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें 19 पंचायत सहायकों की फैमिली आईडी की प्रगति खराब मिली। अहिरान, बेदी, अहिरौली, बेनीपुर, महदेपुर, नोनौटी, पलिया शम्भुपूर, पश्चिमपुर, प्रतापपट्टी, वाजिदपुर, तेवर, बेरवा, चक्का, दशनीपुर, घमहापुर, जैपार, करोमा, कुरौली व माधोपुर गावों के पंचायत सहायक को नोटिस दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...