गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत सिटीजन एप पर पात्र परिवारों की ओर से निर्मित शौचालयों के जियो-टैग और अप्रूवल में खराब प्रगति को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह ने सख्ती दिखाई है। कई विकास खंडों में जियो-टैग अप्रूवल लंबित रहने से द्वितीय किस्त का भुगतान रुक गया है। इसको लेकर डीपीआरओ ने 11, 12, 15 और 16 दिसंबर को खंडवार समीक्षा बैठकें की जाएंगी। अधिकारियों-कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। किसी कार्मिक द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...