अयोध्या, अक्टूबर 14 -- अयोध्या, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा जिले भर में छापामार कार्रवाई की जा रही है। सोमवार को काफी मात्रा में खराब नमकीन और पनीर नष्ट कराया गया है। साथ ही नमूनों के सैंपल को आगरा प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा गया है। सागर स्वीट्स सिविल लाइन से एक नमूना खोआ एवं 35 खोआ का नष्ट कराया गया। संदीप दूध डेयरी टेढ़ी बाजार से एक नमूना पनीर, वैष्णवी सिवांस डेयरी साहबगंज से एक नमूना पनीर और टिप्सी टाउन से एक नमूना पनीर सहित कुल नौ नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...