गढ़वा, सितम्बर 20 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत टाऊनशिप के झोपड़पट्टी टोला के ग्रामीणों ने लंबे समय से खराब पड़े जलमीनार की मरम्मत की मांग को लेकर शुक्रवार को बीडीसी संजू देवी व उप मुखिया वैश खां के नेतृत्व में बीडीओ नंदजी राम से मुलाकात की। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 8 माह से गोड़गावा स्कूल के पास स्थित जलमीनार और पिछले 7 माह से नागेंद्र लाल के घर के पास वाला जलमीनार खराब पड़ा है। उससे पूरे टोला के लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अजय गुप्ता, भोला भूइयां, रघु भूइयां, संजय भूइयां, विनोद भूइयां, रामनाथ भूइयां, पार्वती देवी, पुष्पा देवी और रीना देवी ने बताया कि जलमीनार बंद होने के कारण उन्हें रोजाना दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। गर्मी और बारिश के मौसम में स्थिति और भी खराब हो गई है। कई बार इस समस्या को पंचाय...