गढ़वा, मई 15 -- सगमा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत कटहरकला पंचायत के कटहरकला और शारदा गांव में खराब पड़े चापाकलों और जलमीनार के मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। पंचायत में कटहर कला और शारदा गांव में चार चापाकल और दो जलमीनार को बना दिया गया है। उससे लोगों को पानी आसानी से मिलने लगा है। भीषण गर्मी के बीच चापाकल और जलमीनार बनने से लोगों को राहत मिली है। मालूम हो कि 12 मई को सगमा में 100 चापाकल खराब, लोग हलकान शीर्षक से खबर प्रकाशित हुआ था। उसके बाद से खराब पड़े जलमीनार और चापाकलों की मरम्मत के काम में तेजी आई है। उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा पर अवस्थित सगमा प्रखंड अत्यंत ही पिछड़ा है। यह जिला मुख्यालय से करीब 50 किमी दूर है। प्रखंड अंतर्गत पांच पंचायत सगमा, कटहर कला, सोनडीहा बीरबल और घघरी हैं। उक्त पंचायतों में कुल 18 राजस्व और एक बेचिराग...