बहराइच, जनवरी 27 -- फखरपुर, संवाददाता। फखरपुर विकासखंड क्षेत्र में क्षेत्र पंचायत निधि से विभिन्न जगहों पर चार हाईमास्ट लाइट लगाई गई थीं। कुछ महीने बाद सभी लाइटें खराब हो गई। लाइटों को कई महीने बाद सही नहीं कराया गया है। फखरपुर कस्बे के जरवलरोड की ओर जाने से वाले हाईवे, बस स्टैंड फखरपुर, सड़क से बाजार जाने वाले मार्ग पर दादा मियां के पास, कस्बे के ठाकुरद्वारा के पास व लखनऊ बहराइच मार्ग स्थित भिलौरा मोड़ चौराहे पर लगी हाईमास्ट कई महीने से शोपीस बनी हुई है। व्यापारियों का कहना है कि अंधेरे के कारण उनके प्रतिष्ठान सुरक्षित नहीं है। शाम होते इन जगहों पर अंधेरा हो जाता है। लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...