रुडकी, सितम्बर 1 -- वार्ड नंबर एक के माजरा, मयूर विहार, शेरपुर आदि के लोगों ने नगर निगम से उनके क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट ठीक करवाने की मांग की। इसको लेकर लोगों ने सोमवार को नगर आयुक्त के नाम एक शिकायती पत्र भी दिया। उनका कहना था कि अब बरसात में रात के समय सड़कों पर अंधेरा पसर जाता है। ऐसे में किसी भी अनहोनी का डर बना रहता है। मामले में नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी का कहना है कि बहुत जल्द नई स्ट्रीट लाइट आने वाली हैं। इसके बाद क्षेत्र में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को बदल दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...