नई दिल्ली, मई 30 -- सरकारी कंपनी MMTC के नतीजे भले ही खराब रहे हें, लेकिन इसके शेयर खरीदने की लूट मची है। आज इसमें करीब 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी है और 5 दिन में इसने 34 पर्सेंट से अधिक की छलांग लगाई है। कंपनी ने मार्च 2025 की तिमाही के निराशाजनक नतीजे दिए थे, फिर भी उसका शेयर NSE पर Rs.88.19 तक पहुंच गया। आज एमएमटीसी के शेयर एनएसई पर 84.48 रुपये पर खुले और 88.19 रुपये पर पहुंच गए। सुबह पौने 11 बजे के करीब 87 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इनमें 7 पर्सेंट से अधिक की तेजी थी। कंपनी का मुनाफा गिरा: मार्च 2025 की तिमाही में कंपनी का मुनाफा पिछले साल की उसी तिमाही के Rs.69.78 करोड़ की तुलना में 96.8% गिरकर सिर्फ Rs.2.23 करोड़ रह गया। आमदनी घटी: कंपनी की आमदनी (रेवेन्यू) भी 64% घटकर Rs.0.23 करोड़ रह गई, जो पिछले साल इसी समय Rs.0.64 करोड़ थी। मार्च ...