बस्ती, सितम्बर 17 -- सल्टौआ। विकास खंड सल्टौआ के ग्राम पंचायत परसा दमया गांव निवासी भागीरथी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि सल्टौआ स्थित मल्टी पपर्ज सीड स्टोर से पिछले 31 मई को 30 किलो सांभा धान का बीज खरीदा था। नर्सरी से रोपाई तक फसल को खाद पानी समय-समय पर देता रहा, लेकिन बीज की गुणवत्ता खराब होने के चलते पूरी फसल बर्बाद हो गई। इसकी शिकायत बीज गोदाम के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों से की गई, लेकिन आज तक खराब फसल का सत्यापन नहीं कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...