पीलीभीत, मई 24 -- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से नेफेड संस्था को गुणवत्ताहीन दलिया की डिटेल बनाकर भेज दी गई है। जल्द ही खराब दलिया को भी भेजा जाएगा। पिछले दिनों आंगनबाड़ी केंद्रों को आपूर्ति किए गए दलिया में गड़बड़ी निकली थी। इसको लेकर सभी संबंधित केंद्रों से खराब दलिया की मात्रा की रिपोर्ट मांगी गई थी। अब इस रिपोर्ट को बनाकर नेफेड संस्था मुख्यालय को भेज दिया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी ने बताया कि खराब दलिया की रिपोर्ट बनाकर भेज दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...