मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 29 -- खराब ड्रैनेज सिस्टम ने शहर की रूपरेखा को बिगाड दिया है। जिस कारण नगरवासी काफी परेशान है। शहरी क्षेत्र में 80 से अधिक नालों से पानी की निकासी होती है, लेकिन सभी नाले एक समान नहीं है। कहीं पर नाले की ऊंचाई अधिक है तो कहीं पर नाला काफी नीचे बना हुआ है। जिस कारण पानी की निकासी प्रभावित रहती है। वहीं पालिका की नाला सफाई भी परवान नहीं चढ पा रही है। शहर के अधिकांश नाले गंदगी से अटे हुए है। जिस कारण बरसात होने पर दुकान और घरों में पानी भरता है। नगर पालिका के द्वारा शहर के ड्रैनेज सिस्टम को सहीं तरह से नहीं बनाया गया है। ड्रैनेज सिस्टम के लिए मुख्य बिन्दुओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। शहरी क्षेत्र में अधिकांश नाले ऊंचे और नीचे बने हुए है। जिस कारण पानी निकासी की समस्या बनी रहती है। हालाकि पानी की निकासी के लिए 80 से अ...