इंदौर, सितम्बर 19 -- मध्य प्रदेश के इंदौर में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां खराब ड्रेनेज सिस्टम की कीमत एक बच्चे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। यहां के लसूड़िया थाना क्षेत्र में 8 साल का एक बच्चा रात को नाले के तेज बहाव में बह गया। मामले की सूचना मिलने के बाद एसडीईआरएफ की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सुबह बच्चे का शव बरामद कर लिया। इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्ची की बहचान राजवीर मालवीया के रूप में हुई है। बच्चे की उम्र 8 साल है। मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा अपने पिता के साथ रहता था, जो सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि सिक्योरिटी गार्ड अपने बच्चे को नाले के पास छोड़कर गाड़ी पार्क करने के लिए अंदर गए थे। राजपाल जब वापस लौटे तो बच्चा वहां से गायब था। इस दौरान उन्हें पता चला कि उनका बच्चा राजवीर पिता के अंद...