चंदौली, जून 29 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा क्षेत्र के नईबाजार कस्बा के ग्रामीणों ने शनिवार को सुबह पचखरी उपकेंद्र पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि आठ दिन से ट्रासफार्मर जला है। जिसकी कई बार शिकायत की गई लेकिन अब तक ट्रासफार्मर बदला नहीं गया। उमसभरी गर्मी में लोग बेहाल है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी समस्या को लेकर अनजान बन हुए है। नईबाजार के ग्रामीणो का आरोप है कि आठ दिन से 63 केवीए का ट्रासफार्मर जला है। भीषण गर्मी में लोग परेशान है। गर्मी से राहत देने वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बने है। ज्यादा परेशानी मरीज और महिलाऔर एवं बच्चों को हो रही है। ट्रासफार्मर जलने की शिकायत 1912 सहित अधिकारियों से की गई है। लेकिन अभी तक ट्रासफार्मर बदला नहीं गया। जबकि विभ...