धनबाद, अप्रैल 25 -- धनबाद, संवाददाता। धनबाद शहरी क्षेत्रों में आठ-दस लाख आबादी है, जहां तीन सौ से अधिक ट्रांसफॉर्मर लगे हैं। किसी कारण ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ जाए तो विभाग के पास ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे लोगों को तुरंत बिजली मिल सके। बिजली विभाग के पास मात्र एक क्रेन वाहन है, जिससे खराब ट्रांसफॅार्मर हटाकर नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफॉर्मर खराब होने पर निजी वाहन से नया ट्रांसफॉर्मर लगाया जा रहा है। भीषण गर्मी में हर दिन दो-तीन ट्रांसफॉर्मर में खराबी आ रही है, जिसे बदलने में विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ रही है। 25 दिनों में 70 ट्रांसफॉर्मर में आयी खराबी: 25 दिनों में 70 ट्रांसफॉर्मरों में खराबी आयी है। इस कारण भीषण गर्मी में लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। विभ...