फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 7 -- कंपिल। त्यौरखास गांव में शनिवार शाम ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण करीब 100 घरों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अचानक बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पूरी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक 33/11 बिजली उपकेंद्र भटासा फीडर से जुड़े त्यौरखास गांव में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर से लगभग 200 घरों को बिजली आपूर्ति की जाती है। शनिवार शाम करीब छह बजे ट्रांसफार्मर खराब हो गया, जिससे 100 से अधिक घर प्रभावित हुए। रविवार दोपहर करीब तीन बजे मौके पर पहुंचे बिजली विभाग के कर्मियों ने फॉल्ट को ठीक कर आपूर्ति बहाल की। कायमगंज ग्रामीण क्षेत्र के जेई वसीम रजा ने बताया कि खराबी ठीक कर दी गई है। अब आपूर्ति नियमित रूप से हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...