अमरोहा, जून 15 -- खराब ट्रांसफार्मर 10 दिन बाद भी चालू नहीं होने से खफा तहसील क्षेत्र के गांव तरौली के ग्रामीणों ने शनिवार को गांव में अर्धनग्न होकर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। रविवार तक आपूर्ति चालू नहीं होने पर बुरावली बिजलीघर पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। प्रदर्शन करते हुए ग्राम प्रधान पति प्रमोद नागर ने बताया कि 10 दिन पूर्व 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। जेई व एसडीओ से शिकायत की गई। पांच दिन पहले नया ट्रांसफार्मर रख दिया गया लेकिन, उससे गांव की आपूर्ति चालू नहीं की गई। जिसके चलते भीषण गर्मी में ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि एक ओर सरकार का सख्त आदेश है कि खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे में बदला जाना चाहिए वहीं यहां दूसरी ओर दस दिन बाद भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। आरोप लगाया...