हल्द्वानी, मार्च 1 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। आर्थो एसोसिएशन का सेमिनार दूसरे दिन भी जारी रहा। विशेषज्ञों ने खराब जीवन शैली से हड्डियों व मांसपेशियों पर पड़ रहे प्रभाव पर चिंता जतायी। वहीं रोबटिक सर्जरी से शरीर की विभिन्न हड्डियों के सफल ऑपरेशन पर चर्चा की। रामपुर रोड स्थित होटल अमरदीप में शनिवार को जौलीग्रांट देहरादून के डॉ. विजेंद्र चौहान ने कहा कि खराब जीवन शैली और खराब भोजन शरीर के मसल्स और हड्डियां कमजोर कर रहे हैं। बच्चों के जीवन में जंक फूड बच्चों की हड्डियों को भी काफी नुकसान पहुंचा रहा है। एम्स ऋषिकेश से डॉ. प्रदीप मीना, मौलाना आज़ाद दिल्ली से डॉ. धनंजय, राममूर्ति बरेली से डॉ. संजय गुप्ता, लखनऊ से डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने घुटना व कंधा आर्थोस्कोपी विषय पर व्याख्यान दिया। शोलापुर से डॉ. शिवशंकर, कोलकाता से डॉ. राजीव रमन, मुंबई स...