भागलपुर, जुलाई 13 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता वरीय फिजिशियन डॉ. सौरव जायसवाल ने कहा कि देश में कुल फैटी लीवर के मामले में से तकरीबन 98 प्रतिशत लोगों को एनएएफएलडी यानी नॉन अल्कोहलिक फैटी लीवर की बीमारी हो रही है। सिर्फ दो प्रतिशत मामले ही अल्कोहलिक फैटी लीवर से जुड़े होते हैं। डॉ. सौरव, शनिवार को आईएमए भागलपुर द्वारा आईएमए हॉल में आयोजित वैज्ञानिक संगोष्ठी के तहत बतौर मुख्य वक्ता हेपेटाइटिस बी व एनएएफएलडी विषय पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शराब से ज्यादा तो लीवर को बीमार रसायनिक खादों से उग रहे अनाज, कीटनाशक दवा व फलों के आकार को बढ़ाने वाले ऑक्सीटोसिन जैसे इंजेक्शन का इस्तेमाल, कारबाइड से पक रहे फल, जंक फूड, ऑयली स्पाइसी खाने से लीवर बीमार हो रहा है। ये बहुत ही चिंतनीय है, इसका समय रहते अगर निदान नहीं किया जाता है तो लीवर सिरोसिस से लेकर ...