आदित्यपुर, मई 15 -- आदित्यपुर, संवाददाता। पूर्वीं सिंहभूम जिला के कुल 11 प्रखंड में स्थित 112 जलमीनार और नल वर्तमान समय में खराब पड़े हैं और मरम्मत न होने की वजह से उनका उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे समय में जब आम लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आनन्द बिहारी दूबे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, आदित्यपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार तथा जमशेदपुर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार से अलग-अलग मुलाकात की तथा मांग पत्र सौंपकर उन्हें आम लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। उन्होंने अविलंब खराब जलमीनार और नल की मरम्मत कराने की मांग की। कार्यपालक अभियंता द्वय ने भी मांग पत्र पर संज्ञान लेते हुए अविलंब समस्या का निदान कराने...