लातेहार, फरवरी 22 -- बरवाडीह,प्रतिनिधि। बरवाडीह के खुरा पंचायत अंतर्गत लंका के जोरहूआ टोला और चमरडीहा गांव स्थित देवी मंदिर के पास खराब पड़े सोलर जलमीनार को अब तक नही बनवाया जा सका है। जलमीनार से पानी आपूर्ति बंद रहने से ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। सूचना देने के बाद भी खराब इन जलमीनार को ठीक नही करवाना लापरवाही का ही नतीजा माना जा रहा है। उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने इस पर नाराजगी जताई है। उन्होने बताया कि देवी मंदिर के पास करीब एक महीने से सोलर जलमीनार खराब है। इसी तरह लंका के जोरहूआ टोला में भी लगभग चार महीने से जलमीनार खराब होकर पड़ी हुई है। सम्बंधित अधिकारियों को इन खराब जलमीनार के बारे में सूचना दिए कई दिन गुजर गए हैं ,लेकिन अब तक उक्त दोनों जलमीनार खराब ही पड़ी हुई है। उसे ठीक कराने की ठोस पहल नही की जा रही है।

हि...