चतरा, अप्रैल 28 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। सतगा गांव में खराब पड़े जलमीनार की मरम्मति पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनिष्ठ अभियंता मंगल सिंह की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान जलमीनार में जले मोटर एवं स्टार्टर को बदलकर उसे पुन: चालू किया गया। जलमीनार खराब हो जाने के कारण सतगा के ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा था। पेयजल सुविधा बहाल होने से ग्रामीणों को गर्मी के मौसम में बड़ी राहत मिली है। मालुम हो कि यह जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब पड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...