पाकुड़, दिसम्बर 5 -- महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोलपटिया में बीते मंगलवार को विद्यालय के बच्चों को खराब चावल खिलाने की शिकायत को लेकर बीईईओ सुधा कुमारी ने गुरुवार को बीआरपी एवं सीआरपी के साथ उक्त विद्यालय पहुंचकर मामले का जांच किया। इस दौरान बीईईओ ने विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं अभिभावकों से भी पूछताछ किया। बीईईओ ने विद्यालय भवन के अंदर रखे गए खराब चावल को देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में अच्छा चावल रहने के बावजूद भी खराब चावल बनाना यह गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। वहीं अभिभावकों ने भी विद्यालय के प्रधान शिक्षक के कार्यशैली के खिलाफ भी शिकायत किया। इस संबंध में बीईईओ ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर मामले की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट वरीय पदाधिकारी को सौंपी जाएगी। उनके निर्देश पर आगे क...