रांची, मई 3 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड में शनिवार को सभी विभागों में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख अंजनी मिंज और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) स्मिता नगेशिया ने संयुक्त रूप से की। इस समीक्षा बैठक में कर्रा प्रखंड के सभी पंचायतों के मुखिया, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता को निर्देशित किया गया कि प्रखंड के किसी भी गांव या पंचायत में पानी की समस्या नहीं होनी चाहिए। खराब चापानलों की मरम्मत त्वरित गति से कराने और जिन गांवों में नल से जल योजना पूर्ण होकर चालू नहीं है, उन्हें शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग को यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि सभी सरकारी विद्यालयों मे...