गिरडीह, फरवरी 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर मधवाडीह पंचायत के अधीनस्थ गांवों में खराब पड़े चापानलों की मरम्मत कार्य शुरु कर दिया गया है। पीएचईडी विभाग के पास चापानलों की मरम्मत के लिए पर्याप्त सामान उपलब्ध नहीं रहने के कारण क्रमशः चापानलों की मरम्मत कार्य कराये जाने की बात कही गई है। इस बात की जानकारी मधवाडीह पंचायत के मुखिया मो सद्दीक अंसारी ने इस बात की जानकारी दी है। बतला दें कि मधवाडीह पंचायत के अधीनस्थ गांवों में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक चापानल मरम्मती के अभाव में बंद पड़ा हुआ था। जिससे पोषक गांवों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही थी। स्थानीय मुखिया द्वारा पीएचईडी विभाग को इस सिलसिले में पत्र लिखा था। इस मामले को दैनिक हिन्दुस्तान अखबार ने एक सप्ताह पूर्व प्रमुखता के साथ ख़बर प...