सिमडेगा, मार्च 20 -- कुरडेग, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरूवार को प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री समिति की बैठक प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष वाल्टर टोप्पो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं का बारी बारी से समीक्षा की गई। मौके पर बीस सूत्री सदस्यों एवं विधायक प्रतिनिधियों ने कई ज्वलंत मुद्दे उठाये। बस स्टैंड में बने मार्केट कम्पलेक्स भवन का जर्जर स्थिति को अवगत कराया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर में बन्द पड़े लघु चावल मील को चालु करने के संबंध में भीचर्चा की गई। पेयजल समस्या देखते हुए खराब पड़े चापाकलों को तुरन्त मरम्मत कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में कई और ज्वलंत मुद्दे उठाये गये और ज्वलंत मुद्दे का समाधान जल्द प्रखंड प्रशासन से करने की मांग की गई। मौके पर बीडीओ नैमन कुजूर, सीओ किरण डांग, प्रखंड बीस सू...