बिहारशरीफ, जून 12 -- खराब चापाकलों की नहीं हुई मरम्मत, लोग परेशान शेखोपुरसराय, निज संवाददाता। नगर पंचायत क्षेत्र में खराब पड़े चापाकलों की मरमत नहीं होने से पेयजल संकट का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। पहड़िया मोहल्ला निवासी मो. सबीर, पीयूष कुमार, मो. तबरेज, मुर्शीद आलम व अन्य ने बताया कि भीषण गर्मी में पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पीएचईडी और नगर पंचायत के अधिकारियों की अनदेखी के कारण अधिकांश चापाकलें बेकार पड़े हैं। चरवामा निवासी सर्वर आलम ने बताया कि उनके गांव में छह हैंडपम्प बेकार पड़े हैं। दरोगी बिगहा के राजू कुमार ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय में चापाकलों को ठीक करने के लिए आवेदन दिया था। लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इधर, नगर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र में लगभग 50 से 60 चापाकलों को बनवाया गया है। अन्...