अयोध्या, जुलाई 4 -- अयोध्या, संवाददाता। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कई खाद्य पदार्थों की दुकान पर जांच कर कार्रवाई की है। संदिग्ध मानकर 134 किलो पनीर को नष्ट कराया है और पांच नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। आम जनमानस को शुद्ध एवं मिलावट रहित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने के प्रयोजन से चलाये गये विशेष अभियान के अंतर्गत टीम ने यादव डेरी सोहावल चौराहा, मधुर मिलन स्वीट्स बेकर एण्ड ,फ़ास्ट फूड सोहावल चौराहा, अरफ़ात डेरी फतेहगंज , रामा डेरी फतेहगंज और पराग डेरी, अयोध्या से पनीर के एक -एक नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। अरफ़ात डेरी पर संदिग्ध गुणवत्ता का 109 किलो तथा रामा डेरी पर 25 किलो पनीर को नष्ट कराया गया है। इसी के साथ प्रवर्तन दल द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों पर फ़ूड सेफ्टी कनेक्ट ऐप के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम किए गए त...