सहारनपुर, नवम्बर 20 -- नगर की किसान सहकारी चीनी मिल के जीएम अंकित कुमार ने विभिन्न क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर खराब गन्ना आपूर्ति कर रहे दो किसानों का गन्ना वापस कराया। वहीं मिल प्रबंधन ने संबंधित केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी कर भविष्य में खराब गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों का सट्टा बन्द करने की चेतावनी दी। बृहस्पतिवार को जीएम अंकित कुमार ने महंगी, ठोल्ला, बहलोलपुर तथा सांगाठेड़ा सहित विभिन्न क्रय केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। महंगी कार्य केंद्र पर किसान करण सिंह तथा सांगाठेड़ा क्रय केंद्र पर किसान सुबोध का गन्ना खराब पाया गया। जीएम अंकित कुमार ने दोनों किसानों को साफ गन्ना लाने की चेतावनी दी। वहीं उन्होंने सभी तौल लिपिकों को नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी दी। जीएम अंकित कुमार ने खेतों में गन्ना छील रहे किसानों...