सहरसा, मई 11 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सिमरी बख्तियारपुर मे शनिवार को मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों ने खराब भोजन मिलने की शिकायत किया। जानकारी मुताबिक शनिवार को प्रखंड कार्यालय मे जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक मे प्रथम चरण के कार्यक्रम के अनुसार प्रशिक्षण कार्यक्रम सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे महिषी प्रखंड अंतर्गत सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के भाग संख्या 1 से 64 तक के सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मे शामिल मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी अर्थात बीएलओ को जो भोजन उपलब्ध कराया गया, वह बेहद ही निम्न दर्जे का था। बीएलओ ने बताया कि जो भोजन उपलब्ध कराया बहुत ही गंध कर रहा था। भोजन म...