लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ। रहीमाबाद में शनिवार को पिकअप सड़क पर खराब खड़े कंटेनर में घुस गई। पिकअप सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हरदोई के बालामऊ निवासी ड्राइवर अनुज पिकअप लेकर सुभाष के साथ घर लौट रहा था। सुबह 11 बजे वह रहीमाबाद के रसूलाबाद पहुंचा ही था तभी सड़क पर खराब खड़े कंटेनर में पिकअप घुस गई। टक्कर से पिकअप का अगला हिस्सा अंदर की ओर घुस गया। पिकअप सवार दोनों लोग केबिन में ही फंस गए। हादसा देख अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भेजवाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी रहीमाबाद के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...