हमीरपुर, नवम्बर 20 -- हमीरपुर। एक के बाद एक हत्याएं और गंभीर वारदातों की वजह से चर्चा में चल रहे मौदहा कोतवाल उमेश सिंह को एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने लाइन हाजिर कर दिया है। उनके स्थान पर चिकासी के इंस्पेक्टर संतोष सिंह को मौदहा की कमान सौंपी गई है। इसी प्रकार सदर कोतवाली में जलालपुर में तैनात इंस्पेक्टर पवन पटेल की तैनाती की गई है। जलालपुर अभी रिक्त है। बता दें कि मौदहा क्षेत्र में कुछ समय में लगातार हत्याओं की वारदातें हो रही थी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था की हालत भी खराब हो रही थी। पुलिस एक घटना का खुलासा करती थी और दूसरी उसके सामने चुनौती के रूप में आ जाती थी। अपराध का ग्राफ बढ़ने की वजह से एसपी ने गुरुवार की देर शाम मौदहा कोतवाल को लाइन हाजिर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...