संतकबीरनगर, जून 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत होटल के सामने मंगलवार की रात खराब हुए कंटेनर में पीछे से दूसरा कंटेनर भिड़ गया। दुर्घटना में पीछे वाले कंटेनर का चालक घायल हो गया। उसे काफी प्रयास के बाद निकाल कर अस्पताल भेजा गया। कोतवाली पुलिस के अनुसार टेमा रहमत में होटल के सामने नेशनल हाईवे पर बस्ती जाने वाली लेन पर एक कंटेनर मंगलवार की रात खराब हो गया था जिसे कंटेनर का चालक नौशाद ठीक कर रहा था। इसी दौरान दूसरे कंटेनर के चालक ने पीछे से खड़े कंटेनर में ठोकर मार दिया। पीछे वाले कंटेनर का चालक सुमित यादव निवासी छिबरामऊ जनपद कन्नौज फंस गया। सूचना पर मौके पर कांटे चौकी पुलिस पहुंची। उसे काफी प्रयास के बाद निकलवाया गया। एंबुलेंस की सहायता से बस्ती भेजवाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...