संभल, दिसम्बर 15 -- जिला उपभोक्ता आयोग ने वोल्टास/टाटा इंडिया लिमिटेड के खिलाफ उपभोक्ता के पक्ष में अहम फैसला सुनाया है। आयोग ने कंपनी को निर्देश दिया है कि वह चंदौसी निवासी नितिन महाजन द्वारा खरीदे गए खराब एसी को बदले या फिर उसका क्रय मूल्य 37,000 रुपये परिवाद दायर करने की तिथि से 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित वापस करे। परिवादी नितिन महाजन ने 11 मई 2024 को चंदौसी के एक दुकानदार से वोल्टास कंपनी का एसी खरीदा था। खरीद के कुछ समय बाद से ही एसी में लगातार खराबी आने लगी। कई बार शिकायत करने पर एसी की मरम्मत की गई, लेकिन समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका। एक वर्ष के भीतर बार-बार खराबी आने पर परिवादी ने एसी बदलने या धनवापसी की मांग की, जिसे कंपनी और दुकानदार ने अस्वीकार कर दिया। इसके बाद नितिन महाजन ने उपभोक्ता मामलों के अधिवक्ता लवमोहन वार्ष्ण...