मऊ, जून 13 -- मऊ। शहर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत के अभाव में खराब पड़े हैं। इसी क्रम में पुरानी तहसील स्थित चकमेहदी रोड पर खराब पड़े इंडिया मार्का की सुधि विभाग नहीं ले रहा है। ऐसे में इधर से गुजरने वाले राहगीरों को इस भीषण गर्मी में शुद्ध और शीतल जल के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। जबकि स्थानीय लोगों ने इस बाबत कई बार विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई है। पुरानी तहसील से होकर चकमेहदी जाने वाले मार्ग पर राहगीरों को पेयजल मुहैया कराने के लिए इंडिया मार्का हैंडपंप लगाया गया था। लेकिन समय बीतने के साथ ही सड़क ऊचंी हो गई। लेकिन हैंडपंप को ऊंचा नहीं किया गया। जिससे सड़क किनारे आधा से अधिक हैंडपंप मिट्टी में धंस गया। जबकि स्थानीय लोगों से इस हैंडपंप को ऊपर उठाकर चालू करने की मांग किया है, लेकिन विभाग संवेदनशून्य ...