नई दिल्ली, जून 28 -- वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान खराब अंपायरिंग से नाखुश हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोस्टन चेज ने अंपायरों के लिए जुर्माना लगाने की मांग की। बारबाडोस में हुए मुकाबले के दौरान कई विवादास्पद फैसले उनके खिलाफ गए थे। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन 159 रनों से हराया था। पहला मैच गंवाने के बाद रोस्टन चेज ने विवादास्पद निर्णयों की आलोचना की। वेस्टइंडीज के कप्तान ने कहा कि अंपायरों को उनके गलत निर्णयों के लिए सजा का सामना करना चाहिए। क्योंकि एक फैसला किसी खिलाड़ी का करियर बना या खराब कर सकता है। उन्होंने बताया कि जब खिलाड़ी आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए जाते हैं तो उन्हें कड़ी सजा मिलती है और उन्होंने अंपायरों के साथ भी इसी तरह का व्यवहार करने की मांग की...