उत्तरकाशी, जुलाई 20 -- जिले में हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। रविवार तड़के खरादी में एक होटल के ऊपर चीड़ का पेड़ उखड़कर मकान की दीवार व शटर फाड़ कर निकल गया। इससे तीर्थयात्रियों सहित घर के लोग बाल-बाल बचे। इससे मकान का हिस्सा सहित यात्रियों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे पेड़ों को तत्काल हटाने की मांग की है। रविवार की सुबह एनएच 134 के खरादी में चीड़ का बड़ा पेड़ उखड़कर कुलदीप सिंह पुत्र भागीराम सिंह निवासी खनेड़ा के दोमंजिले होटल व मकान के ऊपर दीवार व शटर तोड़ कर निकल गया। पेड़ गिरने से तीर्थयात्री व घर के लोग बाल-बाल बच गए। यात्री व घर के लोग उस वक्त मकान के दूसरे कमरों में थे। जिससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलते ही पुलिस व वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने प्रभावितों को मुआवजा देन...