मिर्जापुर, दिसम्बर 16 -- मिर्जापुर। धर्मांतरण मामले में पादरी समेत दस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस जांच और तेज कर दी है। पुलिस अब चर्च को मिलने वाली फंडिंग की जांच कर रही है। वारंट जारी कर धर्मांतरण के खेल में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वहीं मामले में एक महिला आरोपी अब भी फरार है। देहात कोतवाली के खरहरा गांव स्थित एक चर्च में पुलिस ने छापेमारी कर पादरी समेत दस आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जो चर्च में ग्रामीणों को प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण करा रहे थे। इसमें मुख्य आरोपी पादरी गाजीपुर के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के तिलवा गांव निवासी भोलानाथ पटेल हैं। पादरी और उनकी पत्नी दोनों मिलकर गांव के लोगों को प्रलोभन देकर उनका धर्मांतरण कराने का कार्य कर रहे थे। पुलिस की जांच के अनुसार अब तक दो हजार लोगों का धर्मांतरण कराने की ...