सराईकेला, जुलाई 7 -- सरायकेला।जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा द्वारा सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय, खरसावां का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि सुबह 10.45 बजे तक कार्यालय पूर्णतः बंद था तथा कोई भी पदाधिकारी या कर्मी उपस्थित नहीं था। यह स्थिति शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता को दर्शाती है। उक्त लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए बीईईओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) सहित समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी किया गया। श्री मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासकीय कार्य प्रणाली में अनुशासन, समयपालन एवं उत्तरदायित्व की भावना अत्यंत आवश्यक है और किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उ...