सराईकेला, दिसम्बर 18 -- खरसावां, संवाददाता राजस्व निबंधन और परिवहन मंत्री दीपक बिरुवा और खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां शहीद स्थल पर 1 जनवरी 2026 को आयोजित शहीद दिवस कार्यक्रम को लेकर शहीद पार्क का निरीक्षण किया। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। खरसावां शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेया विधायक कल्पना सोरेन के आने की संभावना को लेकर सभा स्थल का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मंत्री बिरूवा ने शहीद पार्क परिसर की साफ-सफाई, मंच निर्माण, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम सहित अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहीद दिवस का आयोजन गरिमामय एवं सुव्यवस्थित तरीके से किया जाए, ताकि शहीदों के सम्मान में किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि खरसावां शहीदो क...