सराईकेला, दिसम्बर 12 -- खरसावां, संवाददाता। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां-रहगांव जर्जर सड़क और खूंटपानी के अन्त्योदय अन्न योजना के सौ से अधिक लाभुकों का राशन कार्ड रद्द के मुद्दे को उठाया। विधायक ने झारखंड विधानसभा के शून्यकाल में खरसावां को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 33 से जोड़ने वाली खरसावां-रडगांव सड़क की राइडिंग क्वालिटी में सुधार की मांग की। इसके अलावा झारखंड विधानसभा के तारांकित प्रश्नकाल में पश्चिमी सिंहभूम जिला के खूंटपानी प्रखंड के अंत्योदय अन्न योजना के लाकेश्वर बोदरा, मुक्ता तियु समेत 100 से अधिक लाभुकों का राशन कार्ड रद्द कर दिया गया है। उपर्युक्त लाभुकों के कार्ड रद्द होने से उन्हें राशन नहीं मिल रहा है और परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। इस पर सरकार उपर्युक्त रद कार्डधारियों को पुर्नब...