सराईकेला, अक्टूबर 14 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां राजघराने की रानी अपराजिता सिंहदेव को सुप्रसिद्ध नेशनल ऑनलाइन आर्ट एग्जीबिशन मणिकर्णिका कलाश्री आर्ट गैलरी प्रतियोगिता में सिल्वर अवार्ड मिला है। 30 सितंबर से 10 अक्तूबर तक राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में अपनी बेहतरीन पेंटिंग कला के लिए उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2025 में आयोजित यह प्रतियोगिता विशेष कर महिलाओं को समर्पित थी। इसमें संपूर्ण राष्ट्र की 1800 महिला कलाकारों ने हिस्सा लिया था। बता दें कि मणिकर्णिका आर्ट गैलरी एक कलाकार संचालित संस्था है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ऑनलाइन और भौतिक कला प्रदर्शनियों का आयोजन करती है। यह संस्था विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को अपनी कलाकृतियां को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करती है । इस ख्याति प्राप्...