सराईकेला, सितम्बर 25 -- खरसावां, संवाददाता। खरसावां का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है। राजवाड़े के समय से स्वास्थ्य केंद्र खपरैल के भवन में चल रहा है। वह भी मात्र तीन चिकित्सकों के भरोसे चल रहा है। हालांकि, सीएचसी में 5 चिकित्सक पदस्थापित हैं, पर इनमें से डॉ. वीरांगना सिंकु, डॉ. कन्हाई लाल उरांव व डॉ, अर्चना कुमारी ही अपनी सेवा दे रहे हैं। अस्पताल का ओपीडी, ड्रेसिंग रूम, मेडिसिन स्टोर पुराने खपरैल मकान में चल रहा है। यहां मरीजों को भर्ती करने के लिए जगह की काफी कमी है। चिकित्सकों की कमी व अस्पताल परिसर में जगह की कमी से अस्पताल में लगातार मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। ऐसे में खरसावां प्रखंड के करीब 23 हजार परिवार यानी 1.13 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जिम्मेवारी इन्हीं तीन चिकित्सकों पर है। तीन चिकित्सक बारी-बारी से ड्यूटी कर अस्प...