सराईकेला, सितम्बर 13 -- सरायकेला।खरसावां थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक और एक नाबालिग को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, एक मोबाइल फोन और एक रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल जब्त की है।खरसावां प्लस-टू हाई स्कूल के समीप संदिग्ध हालत में दो युवकों के मौजूद होने और उनके पास हथियार होने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन जवानों ने उन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया।गिरफ्तार युवक की पहचान रिडिंग गांव निवासी 30 वर्षीय राजकिशोर प्रामाणिक उर्फ द्वारपाल के रूप में हुई। पुलिस जांच में पता चला कि उसके खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार...