जमशेदपुर, जनवरी 2 -- जमशेदपुर संवाददाता आदिवासी हो समाज युवा महासभा पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी जमशेदपुर के तत्वावधान में खरसावां गोलीकांड के शहीदों की स्मृति में आदिवासी हो समाज भवन गोलमुरी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के पदाधिकारियों और अन्य लोगों ने एकजुट होकर खरसावां के वीर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित की तथा उनके बलिदान को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने शहीदों के संघर्ष, त्याग और आदिवासी अस्मिता की रक्षा को दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। सभा में लोगों ने शहीदों के आदर्शों पर चलने और सामाजिक एकता बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में हुआ। इस दौरान रवि सवैया, उपेंद्र बानरा, प्रेम समाड, मनीष बानरा, डीबर पूर्ति, जोलेश मुखी, शंभू मुखी, रविंद्र प्रसाद, गणेशा राम, अरमान...